राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषित ,नतीजों के साथ स्ट्रीम वाइस जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कुछ मिनटों में जारी होने वाला है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स रिजल्ट कुछ पलों बाद दोपहर 12.15 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. विद्यार्थी इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स ( RBSE 12th Arts Result 2024, RBSE 12th Science Result 2024, RBSE 12th Commerce Result 2024 ) का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है. बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा. इससे पहले कोरोना काल में तीनों संकायों का एक साथ रिजल्ट आया था. नीचे दिए लिंक पर रोल नंबर डालकर विद्यार्थी नतीजे चेक कर सकेंगे. बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे. चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा मंत्री राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सकेंगे. आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा. इसमें कुल 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय और 10वीं बोर्ड को मिलाकर करीब 19 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी. इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है.
छात्रों को बता दें कि टॉपर्स की लिस्ट भी बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साझा की जाएगी। राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जा सकता है.
पिछले साल यानी 2023 में पहला आरबीएसई रिजल्ट 12वीं साइंस और कॉमर्स का 18 मई को रात 8 बजे घोषित किया था. कॉमर्स का रिजल्ट 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा. यह 2022 से करीब एक प्रतिशत कम रहा था. पिछले साल आरबीएसई 12वीं आट्र्स रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था, जो 92.35 प्रतिशत रहा था. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए. राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा. मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा. जिनके दो से ज्यादा विषयों में 33 से कम मार्क्स आएंगे, वे फेल करार दिए जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा में चंद मिनट बाकी
RBSE 12th Result 2024 Live , rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा में चंद मिनट बाकी रह गए हैं. आर्ट्स, साइंस , कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स ने इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर दिया है. बहुत से विद्यार्थी सायबर कैफे की तरफ निकल पड़े हैं. rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 12.15 बजे नतीजों का लिंक एक्टिव होगा.