रायपुर. विधानसभा इलाके के ग्राम पचेड़ा के पास वहीं रहने वाले एक परिवार के लोग 19 मई की शाम को हादसे का शिकार हो गए. शादी समारोह से पिकअप में सवार होकर लौटते समय उनकी गाड़ी एक नाले में पलट गई. गाड़ी में दबने से 13 वर्षीय बालिका खुशी पिता हेमलाल मिर्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 और लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घायलों में बालिका की जुड़वा बहन भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हेमलाल अपनी पत्नी व बच्चे समेत अन्य रिश्तेदारों को लेकर अपने साढू के घर पॉवर हाउस में शादी समारोह में गए थे. वापसी में अपने रिश्तेदार की ऑटो सीजी 07 एवाई 1464 में ये लोग सवार हुए. पिकअप में आधा दर्जन लोग सवार थे. इनकी गाड़ी पचेड़ा गांव के पास ही नाले में पलट गई. सभी घायलों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. विधानसभा थाने के टीआई मुकेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को शव का पीएम कराया गया. घायलों में बालिका के पिता हेमलाल के अलावा अन्य रिश्तेदार नेहा मिर्चे, आराधना बंजारे, खुशबू मिर्चे, पार्वती मिर्चे, पूना बाई जांगड़े भी शामिल हैं. पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.