SAIL Q4 results: स्टील की कमजोर कीमतों से हुआ नुकसान, सेल का शुद्ध मुनाफा 3% कम हुआ
सरकारी स्टील कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के इस तिमाही में मुनाफे में गिरावट आई है. कंपनी का मुनाफा करीब 3% कम होकर 1126 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 1159 करोड़ रुपये था. स्टील की कीमतें कमजोर रहने और लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. पिछली तिमाही में कंपनी की लागत करीब 2% बढ़कर 15,130 करोड़ रुपये हो गई.
भारतीय स्टील कंपनियों के मुनाफे पर दबाव बना हुआ है. चीन से सस्ते दामों पर तैयार स्टील उत्पादों के आयात बढ़ने से भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा है. चीन अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहा है.
जिसकी वजह से वो कम दामों में स्टील बेच रहा है. इसके अलावा, स्टील बनाने के लिए जरूरी चीजों जैसे कोकिंग कोल और आयरन ओर की कीमतों में भी तेजी आई है, जिससे कंपनियों की लागत बढ़ गई है.
पिछले हफ्ते ही JSW जैसी दूसरी भारतीय कंपनी ने भी मुनाफे में गिरावट की जानकारी दी थी.
हालांकि, JSW और टाटा जैसी कंपनियां आने वाले समय में स्टील की मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही हैं. भारत सरकार राष्ट्रीय चुनावों से पहले निर्माण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ज्यादा खर्च कर रही है, जिससे स्टील की मांग बढ़ने का अनुमान है. इस मांग को पूरा करने के लिए ये कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रही हैं.