महानदी से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का किया जा रहा अवैध उत्खनन-परिवहन
शिवरीनारायण: रेत के अवैध कारोबार में लगे रेत माफियाओं पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. कार्रवाई नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. इन दिनों रेत माफिया शिवरीनारायण में महानदी का सीना छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रोजाना सैकड़ों की संया में ट्रेक्टर वाहन रेत का उत्खनन करते नजर आ जाते हैं.
शिवरीनारायण में रेत घाट को अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. महानदी के भोगहापारा घाट का ठेका खत्म हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है. रेत घाट की स्वीकृति नहीं मिलने का फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं.
बेखौफ होकर महानदी के भोगहापारा घाट से रेत का अवैध उत्खनन करने में लगे हुए हैं. अल सुबह से लेकर देर रात तक रेत माफिया ट्रैक्टर से अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. नगर में रोजाना महानदी से 50 से भी अधिक ट्रैक्टरों के माध्यम से 5 सौ ट्रिप से भी अधिक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिससे महानदी पूरी तरह बेजान नजर आने लगी है.
रेत माफिया अवैध उत्खनन कर मनमाने कीमतों पर रेत बेच रहें हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं. सुबह से लेकर देर रात तक रेत से ओवर लोड ट्रैक्टर नगर के सड़को पर फर्राटे भर रहें हैं. सड़क पर ट्रैक्टरों से पानी के साथ रेत बहकर गिर रही है. सड़क पर फैले रेत के कारण आए दिन हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन न तो खनिज विभाग व राजस्व विभाग द्वारा और न ही जिला प्रशासन द्वारा रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई की जा रही है.