नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जनता तय करे कि उन्हें राष्ट्र प्रथम चाहिए या परिवार प्रथम. एक ओर कांग्रेस है, जिसने 60 वर्षों तक देश को लूटने का काम किया, वहीं, भाजपा है, जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है. यही वजह है कि 10 वर्षों में देश ने तेजी से तरक्की की. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का एक्सरे करेगी.
मोदी ने द्वारका की जनसभा में इंडिया गठबंधन पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन के लोगों में तीन चीजें समान हैं. ये लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं. इसकी गवाह दिल्ली है, जिन्होंने खान मार्केट गैंग के कारनामों को देखा है. दिल्ली के अंदर 1984 में हमारे सिख भाइयों को जला दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारी सरकार बनी तो उन्हें न्याय देने का काम किया गया. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने उच्च शिक्षा में दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग का हक मारने का काम किया है. एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए उनका हक मारा गया. मोदी ने कहा, कांग्रेस बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू बहाती है. लेकिन, खान मार्केट गैंग के पास एक रास्ता है, इसलिए वह कह रहे हैं कि मोदी को सांप्रदायिक घोषित कर दो. मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए काम और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, आज देश की कार्य संस्कृति में बदलाव आया है.
‘इंडिया’ जामिया मॉडल पूरे देश में लाना चाहता है
मोदी ने कहा, 60 वर्ष तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया में देश के बाकी शिक्षण संस्थानों की तरह एससी-एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलता था, लेकिन वर्ष 2014 में चुनाव जीतने और वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस ने इसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा दे दिया, जिससे विवि में 50 नौकरी और बच्चों के प्रवेश अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित कर दिए गए. अब यह इस मॉडल को देश में लागू करना चाहते हैं.