‘स्त्री’ और ‘भेड़िया जैसी कॉमेडी फिल्मों के बाद मैडॉक फिल्म्स अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ लेकर आ रहा है. मेकर्स ने आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह फिल्म भारत के पहले सीजीआइ अभिनेता ‘मुंज्या’ को पेश करती है. फिल्म के ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है. ट्रेलर में मुंज्या का कहर देखने को मिला है. मूवी 7 जून को रिलीज होगी.
मुन्नी से शादी
ट्रेलर में मुंज्या का जबर्दस्त कहर देखने को मिला है. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या मुंज्या-मुन्नी की अधूरी प्रेम कहानी पूरी होगी और वह मुन्नी से शादी कर पाएगा? ट्रेलर में जबर्दस्त हॉरर कॉमेडी का तड़का देखने को मिला है. मूवी में शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
मुंज्या की आखिरी इच्छा
ट्रेलर में चेटूकवाड़ी जगह की कहानी दिखाई गई है, यह जगह शापित है और जहां पर मुंज्या की अस्थियां गढ़ी हैं, वह भी शापित है. मुंज्या किसी मुन्नी से शादी करना चाहता था, शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती है. वह अपनी ये आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता है.