
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका ने 10वें राज्यपाल के रूप में राजभवन के दरबार हाल में शपथ ली. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा उन्हें शपथ दिलाई. शपथ से पहले रामेन डेका ने आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ में उनकी धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी भी मौजूद रहीं.
इससे पहले मंगलवार को एयरपोर्ट में डेका ने कहा था कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है. यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे. केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो.
पहली प्राथमिकता प्रदेश का विकास- रामेन डेका
उन्होंने कहा था कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे. उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है.
जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका असम के रहने वाले हैं. इनका जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ था. वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं. वह BJP के संस्थापक सदस्यों में भी हैं. असम बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.