प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वियतनाम को हिन्द प्रशांत क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए कहा कि हम विस्तारवाद नहीं, बल्कि विकासवाद का समर्थन करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिंग चिंग के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को लेकर वार्ता हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए कई कदम उठाए हैं. साथ ही समग्र रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के लिए नई कार्य योजना अपनाई है.
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिंग चिंग ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत आज वैश्विक भूमिका के साथ एक शीर्ष महाशक्ति है. इन उपलब्धियों के साथ उसने अपनी पहचान स्थापित की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत की जनता के जीवन में खुशहाली बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिन्द प्रशांत विजन और एक्ट ईस्ट नीति में वियतनाम महत्वपूर्ण भागीदार है. हिन्द प्रशांत को लेकर हमारे विचारों में भी सामंजस्य है. उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 के कारण दोनों देशों में विकास ने गति पकड़ी है. दोनों देशों के बीच सहयोग के नए क्षेत्र खुल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार में 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस मौके पर नया चांग में बने सेना साफ्टवेयर पार्क का उद्घाटन किया गया. भारत ने 30 करोड़ डालर की क्रेडिट लाइन पर भी सहमति दी.