पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों से लिया जाने वाले होम लोन व कार लोन महंगा होने जा रहा है. इसके साथ ही, जो लोग पहले से इन बैंकों से ऋण लिए हुए हैं तो उनकी ईएमई भी बढ़ने जा रही है.
दोनों बैंकों ने सीमांत निधि लागत आधार ऋण दर को बढ़ा दिया है. दोनों ही बैंकों ने बढ़ाई गए एमसीएलआर दरों को गुरुवार से ही लागू कर दिया है. जबकि दूसरे बैंक भी अपनी एमसीएलआर को बढ़ाने जा रहे हैं.
पीएनबी ने 0.05 प्रतिशत का इजाफा किया है. वहीं दूसरी तरफ बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की अवधि के लिए दर को 8.90 से बढ़ाकर 8.95 कर दिया है.
पीएनबी ने एक माह के लिए 8.30 से बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत, तीन माह के लिए 8.50 से बढ़ाकर 8.55, छह माह के लिए 8.70 की जगह 8.75, एक साल के लिए 8.85 की जगह 8.90 प्रतिशत और तीन साल के लिए 9.15 की जगह 9.20 कर दिया है.