16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला OnePlus का नया फोन, मिलेगा 7.82 इंच का डिस्प्ले, कैमरा सेटअप भी तगड़ा
वनप्लस अपने फोल्डेबल फोन का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाला है. 7 अगस्त को लॉन्च होने वाले इस फोन का नाम OnePlus Open Apex Edition है. फोन की सेल 10 अगस्त से शुरू होगी. इसी बीच कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की रैम और स्टोरेज को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. कंपनी के लेटेस्ट टीजर के अनुसार यह फोन 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. स्टोरेज के अलावा फोन के बाकी फीचर और स्पेसिफिकेशन नॉर्मल वेरिएंट वाले ही होंगे. आइए जानते हैं वनप्लस ओपन में कंपनी क्या कुछ खास ऑफर कर रही है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन के साथ 7.82 इंच का फ्लेक्सी फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं, फोन का कवर डिस्प्ले 6.31 इंच का है. यह सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले भी 2K रेजॉलूशन के साथ आता है. फोन में दिए गए ये दोनों डिस्प्ले LTPO 3.0 का यूज करते हैं, जो UTG ग्लास के साथ आता है. फोन का मौजूदा वेरिएंट 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दे रही है. फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी फोन में कंपनी कवर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है.
इसके अलावा फोन के मेन डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. फोन में दी गई बैटरी 4805mAh की है. यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.2 पर काम करता है. दमदार साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे.