लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचने लगी भारत की पहली बजट कूपे SUV
टाटा मोटर्स (Tata Motors) 7 अगस्त 2024 को कर्व (Curvv) रेंज की कीमतों का ऐलान करने वाली है. इसके लॉन्च से पहले यह मॉडल देश भर की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है. इसको भारतीय सड़कों पर कई बार स्पॉट किया जा चुका है. मार्केट में लॉन्च होने के बाद ये एसयूवी सिट्रोएन की अपकमिंग बेसाल्ट एसयूवी को टक्कर देगी. कर्व एसयूवी भारत की पहली बजट कूपे एसयूवी होने वाली है. नई कर्व ईवी सिग्नेचर वर्चुअल सनराइज पेंट स्कीम में तैयार की गई है. आइए इसके कुछ टॉप हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं.
एक्सटीरियर हाइलाइट्स
इस कूपे एसयूवी के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप्स, आगे और पीछे एलईडी लाइट बार, फेशिया पर चार्जिंग पोर्ट, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं.
इंटीरियर में कई गजब फीचर्स
2024 कर्व ईवी के इंटीरियर की बात करें तो पता चलता है कि इसके डैशबोर्ड के लिए फॉक्स कार्बन-फाइबर फिनिश मिलेगा. इसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट, एसी बटन के लिए टच कंट्रोल और पैनोरैमिक सनरूफ मिलेंगे. इसके अलावा इसमें नेक्सन से लिया गया सेंटर कंसोल मिलता है, जिसमें ड्राइव मोड सेलेक्टर और मोड्स, पार्सल ट्रे, डुअल-टोन थीम, नई चाबियां, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन शामिल हैं.
टाटा कर्व के ईवी मॉडल की खासियत
टाटा कर्व के ईवी मॉडल को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें से एक में 55kWh यूनिट को एकल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. डीसी फास्ट चार्जर बैटरी को केवल 10 मिनट में 100 किमी. की रेंज तक चार्ज किया जा सकता है. कार निर्माता एक बार फुल चार्ज पर 600 किमी. की रेंज का दावा करती है.
टाटा कर्व की संभावित कीमत कुछ डीलरशिप ने टाटा कर्व की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. टाटा कर्व की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के वक्त होगा. इसके संभावित कीमत की बात करें तो इस अपकमिंग एसयूवी कूपे की प्राइस 10.50 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.