छत्तीसगढ़: ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला
नारायणपुर: जिले के झारा गांव में सोमवार की देर शाम अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने सोमदेर कोर्राम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें हमलावरों ने जान से मारने की नियत से सोमदेर कोर्राम के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था. दूसरे वार के दौरान सोमदेर कोर्राम की बेटी सुशीला अचानक पहुच गई जिसने हमलावरों के हाथों से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दी. इसके बाद चिल्लाना शुरू कर दिया.
परिजन सहित ग्रामीणों के इकठ्ठा होने की भनक लगने पर हमलावर घटना स्थल से भाग खड़े हुए. अज्ञात लोगों के हमले से घायल हुए सोमदेर कोर्राम को तत्काल जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया. लेकिन सोमदेर की हालत खराब होने के चलते बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रिफर कर दिया है. इस घटना के बाद पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ पुलिस प्राथमिक तौर पर मामला व्यक्तिगत रंजिश का बता रही है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ओरछा मार्ग पर स्थित झारा गांव में सोमदेर कोर्राम पिता सनकेर उम्र 45 निवासरत है. सोमवार की देर शाम सोमदेर कोर्राम के घर बाइक में सवार होकर 8 लोगों ने पहुँचकर सोमदेर कोर्राम के बारे में जानकारी लेना शुरू किया. इस सोमदेर कोर्राम की पत्नी सुदनी पड़ोसी के घर गई हुई थी. वही घर पर सोमदेर की बेटी सुशीला घर पर थी.
अज्ञात लोगो ने सुशीला से सोमदेर के बारे जानकारी पूछी. सुशीला ने अपने पिता सोमदेर खेत मे जाने की बात बताई. अज्ञात लोग वापस चले गए. इसके बाद सुशीला खाना बनाकर अपनी मां को देने के लिए पड़ोसी के घर गई हुई थी. इस दौरान अज्ञात नकाबपोश हमलावरो ने घर में घुसकर सोमदेर को पकड़ लिया व कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसी दौरान सोमदेर की बेटी ने पहुँचकर हमलवारों के हाथों से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दी.