छत्तीसगढ:बैंक से वापस आईं 14 लाख महिलाओं की किस्त, सरकार ने दोबारा डाली
रायपुर:पिछले दिनों दुनियाभर में माइक्रोसाफ्ट के सर्वर (माइक्रोसॉफ्ट आउटेज) में आई तकनीकी खराबी के चलते हवाई सेवा, दूरसंचार सेवा, बैंक की व्यवस्था ठप हो गई थी. इसका असर सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को दिए जाने वाले महतारी वंदन योजना की राशि में भी देखने को मिला. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण छोटे और मझोले बैंकों में डीबीटी से राशि ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई थी.
इस कारण से प्रदेशभर के करीब 14 लाख महतारियों के खाते में इस माह की किस्त नहीं पहुंच पाई थीं. छोटे और मझोले बैंकों को भेजी गई 140 करोड़ से अधिक राशि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास वापस आ गई. राशि वापस आई तो विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तत्काल बैंकों से इस बारे में बात की. इसके बाद ही इस बारे में जानकारी मिली. फिर विभाग के संबंधित अधिकारियों ने जिन हितग्राहियों की राशि वापस आई थी उनकी फिर से नए सिरे से सूची बनाकर डीबीटी से राशि बैंकों को भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. कुछ हितग्राहियों के खाते में राशि पहुंचने लगी है. बता दें कि साय सरकार द्वारा प्रदेश की 70 लाख महतारियों को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक-एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
नेताओं और अधिकारियों के पास लगातार आ रहे थे हितग्राहियों के फोन
बताया जाता है कि एक जुलाई को जब कई हितग्राहियों के पास (खासकर छोटे बैंक में खाताधारकों के) महतारी वंदन योजना की राशि नहीं आई तो नेताओं और अधिकारियों के पास लगातार फोन आने लगे. कुछ हितग्राही एक-दो तक इंतजार किए, फिर भी राशि नहीं आई तो आंगनबाड़ी में जाकर पता करने लगे. चार जुलाई को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताना शुरू किया कि तकनीकी कारणों से राशि नहीं पहुंच पाई है. एक-दो दिन में राशि पहुंच जाएगी. 7 अगस्त के बाद से हितग्राहियों के खाते में राशि फिर से पहुंचाना शुरू हो गई है.