बैंकों में सावधि जमा (FD) समेत अन्य योजनाओं में पैसा जमा करने वाले लोगों को अब पहले ज्यादा ब्याज मिल सकता है. बैंक अपनी योजनाओं को आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है. खासकर छोटी अवधि से जुड़ी योजनाओं को बैंक ज्यादा आकर्षक बनाने जा रहे हैं.
बीते कुछ वर्षों के दौरान बैंकों में जमा धनराशि घटी है. इसका बड़ा कारण अब लोग अपनी बचत को उन जगहों पर लगा रहे रहे हैं, जहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इसके लिए लोग अपनी जमा पूंजी को जोखिम भरी योजनाओं में लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसे में बैंकों से कहा गया है कि वे आकर्षक योजनाएं पेश करें. शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था.
एफडी पर रिटर्न की स्थिति
दिन सामान्य वरिष्ठ
नागरिक नागरिक
444 7.25 7.75
666 7.30 7.80
365 6.80 7.30● (आंकड़े प्रतिशत में)
रिजर्व द्वारा जारी वित्तीय स्थाई रिपोर्ट से पता चलता है कि बैंक जहां 7.0 से 7.75 प्रतिशत तक सालाना रिटर्न दे रहे हैं तो वहीं लोगों को बीते वर्षों में शेयर बाजार में शेयर खरीदने और म्यूजअल फंड में पैसा लगाने से अच्छा खासा रिटर्न मिला है. रिपोर्ट में बताया गया कि निफ्टी-50 इंडेक्स में पैसा लगाने वाले लोगों को एक वर्ष में 28.6 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी व अन्य जगहों पर निवेश करने पर भी लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है.
अधिक जोखिम कवर दे सकते हैं
इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि सभी बैंक इस पर मार्च से काम कर रहे हैं. कुछ बैंकों ने अपनी एफडी को आकर्षक बनाया है, लेकिन अब इसमें बड़े बदलाव का समय आ गया है. अब बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने के साथ ही जोखिम कवर (दुर्घटना बीमा) जैसा ऑफर भी देने पर विचार कर रहे हैं. कई बैंकों ने बचत खाते पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये कर दिया है. हालांकि, इसके साथ ही बैंक खाते में न्यूनतम धनराशि का नियम भी बढ़ाया है, जिससे कि लोग बचत खाते में भी कुछ धनराशि को रोके रखें. लेकिन शेयर बाजार व अन्य निवेश विकल्पों में अब अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जिस कारण से बैंकों को भी इसे आकर्षक बनाना होगा.