ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स ला रहा रेडमी, केवल 10min की चार्जिंग में पूरे 1 घंटे गाने सुनाएगा
मई में Xiaomi ने चीन में Redmi Buds 6 Active को लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने इन ईयरबड्स को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शाओमी ने इन ईयरबड्स को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे हिंट मिलता है कि ये अब चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं. ईयरबड्स में क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
चलिए एक नजर डालते हैं Redmi Buds 6 Active की खासियत पर:
ट्रांसपेरेंट केस और IPX4 रेटिंग
रेडमी बड्स 6 एक्टिव में इस्तेमाल के दौरान कंफर्ट और स्टेबिलिटी के लिए एर्गोनोमिक सेमी-इन-ईयर डिजाइन मिलता है. इसके केस का कवर ट्रांसपेरेंट है, जिससे ढक्कन खोले बिना है आप केस में रखे ईयरबड्स को देख सकते हैं. हर ईयरबड्स के ऊपर एक हाई-ग्लॉसी डेकोरेटिव स्ट्रिप दी गई है, जो इसे खूबसूरत लुक देती है. यह ईयरबड्स डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसे आप इसे बिंदास हल्की बारिश, वर्कआउट और आउटडोर एक्टिविटी के दौरान पहन सकते हैं.
पांच बिल्ट-इन साउंड मोड
दमदार साउंड और डीप बास के लिए, बड्स 6 एक्टिव में 14.2 एमएम डायनामिक ड्राइवर लगे हैं. ये पांच बिल्ट-इन साउंड मोड के साथ आते हैं, जिसमें बास बूस्ट, हाई ट्रेबल बूस्ट, वोकल बूस्ट, वॉल्यूम बूस्ट और डिफॉल्ट शामिल है यानी इसके साउंड को अपनी सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है.
विंड नॉइज रिडक्शन के साथ डुअल माइक्रोफोन
कॉलिंग के दौरान क्लियर ऑडियो क्वालिटी के लिए, ईयरबड्स में विंड नॉइज रिडक्शन तकनीक के साथ डुअल-माइक्रोफोन लगे हैं, जो आसपास के शोर और हवा के शोर को 4 मीटर/सेकंड तक कम करते हैं और अच्छी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं. इसमें वन-टच वॉयस असिस्टेंट वेक-अप का भी सपोर्ट मिलता है.
फास्ट चार्जिंग के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं और अकेले ईयरबड्स एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलते हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स 1 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करते हैं. रेडमी बड्स 6 एक्टिव 90ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ तेज और स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.4 के सपोर्ट के साथ आता है. ऐप से भी इसके साउंड का कस्टमाइज किया जा सकता है.
कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने अभी तक इन ईयरबड्स की ग्लोबल लॉन्च डेट और प्राइसिंग के बारे में खुलासा नहीं किया है. हालांकि, वे पहले से ही लगभग 25 यूरो (करीब 2300 रुपये) में गीकबायिंग पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.