तकनीकीअन्य खबर

iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE

ऐपल आईफोन यूजर्स को Apple Music सेवा का फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा एलिजिबल डिवाइसेज के साथ पूरे 6 महीने के लिए उन्हें फ्री में इसका सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. आइए इसका तरीका जानते हैं.

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की सेवा Apple Music का सब्सक्रिप्शन चाहें तो इसके लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है. हालांकि कंपनी यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है. इसके अलावा चुनिंदा एलिजिबल डिवाइसेज के साथ यूजर्स को 6 महीने तक के लिए फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जा रहा है. आइए इस ऑफर के बारे में आपको बताते हैं.



टेक कंपनी ने इससे पहले ट्रायल की अवधि तीन महीने से घटाकर एक महीने कर दी थी लेकिन अब एक बार फिर यूजर्स को तीन महीने का ट्रायल मिलने लगा है. यूजर्स आसानी से ऐप में जाकर अपना फ्री ट्रायल क्लेम कर सकते हैं. यूजर्स को iPhone, Mac या फिर iPad में Apple Music ऐप ओपेन करना होगा और इसके बाद वे फ्री ट्रायल ले सकते हैं.

बता दें, इस ट्रायल का फायदा केवल उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने पहले कभी Apple Music सेवा ऐक्सेस नहीं की है.

पूरे 6 महीने के लिए ऐसे मिलेगा फ्री ऐक्सेस

ऐपल ने चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को पूरे 6 महीनों के लिए Apple Music का फ्री ऐक्सेस ऑफर करने का फैसला किया है. हालांकि, इसके लिए इकलौती शर्त यह है कि यूजर्स के पास एलिजिबल AirPods, Beats या HomePods होने चाहिए. बाकी यूजर्स को जहां तीन महीने का फ्री ट्रायल मिल रहा है, वहीं इन एलिजिबल यूजर्स को 6 महीने के लिए फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है.

ये डिवाइस 6 महीने ट्रायल के लिए एलिजिबल

एलिजिबल डिवाइसेज की लिस्ट में AirPods Pro, Airpods (2nd generation and 3rd generation), HomePod, HomePod Mini, Beats Studio Buds, Powerbeats Pro, Powerbeats, Beats Studio Buds+, Beats Studio Pro, Seats Solo Pro, Beats Fit Pro और AirPods Max शामिल हैं.

यूजर्स को अपने डिवाइसेज iPhone या iPad से कनेक्ट करने के बाद Apple Music ऐप ओपेन करना होगा और Apple ID की मदद से लॉगिन करना होगा. यहां ‘Get 6 months free’ पर टैप करने के बाद आपको 6 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button