राष्ट्रीयट्रेंडिंगमनोरंजन

दिनेश कार्तिक से हुई बड़ी चूक, MS धोनी से मांगी माफी

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी. कार्तिक ने टीम में पांच मौजूदा क्रिकेटर्स को चुना लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और कार्तिक की कड़ी आलोचना की. हालांकि, 39 वर्षीय कार्तिक ने अब अपनी गलती सुधार ली है और धोनी को नहीं चुनने को लेकर फैंस से माफी मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा करना बड़ी गलती थी. उन्होंने साथ ही एक दमदार दावा किया.

‘भाई लोग बड़ी गलती हो गई’

कार्तिक ने क्रिकबज पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते समय अपनी गलती को कबूल किया. उन्होंने कहा, ”भाई लोग मझसे बड़ी गलती हो गई. सच में यह एक गलती थी. मुझे इसका एहसास वीडियो आने के बाद हुआ. जब मैंने यह इलेवन चुनी तो कई सारी चीजें हो रही थीं. मैं वाकई विकेटकीपर (धोनी) को भूल गया. सौभाग्य से राहुल द्रविड़ इलेवन का हिस्सा थे इसलिए सभी ने सोचा कि मैंने पार्ट-टाइम विकेटकीपर रखा है. लेकिन मैंने वास्तव में राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के रूप में नहीं सोचा था.” उन्होंने कहा कि धोनी निश्चित रूप से इलेवन का हिस्सा हैं और कप्तानी भी उनके पास रहेगी.

‘धोनी महान क्रिकेटरों में से एक’

मई 2024 में रिटायरमेंट लेने वाले कार्तिक ने कहा, ”क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? एक विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर जोड़ना भूल गया. यह एक बड़ी भूल है. इतनी बड़ी गलती नहीं होनी चाहिए थी. मेरे लिए यह बात बहुत स्पष्ट है. थाला धोनी किसी भी फॉर्मेट के लिए पूरी तह फिट हैं.” कार्तिक ने दावा करते हुए कहा, ”मेरा मानना ​​है कि धोनी सिर्फ भारत के ही नहीं वह इस खेल को खेलने वाले अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं.”

‘टीम में धोनी नंबर 7 पर होंगे’

उन्होंने आगे कहा, “अगर फिर से टीम बनाऊं तो एक बदलाव जरूर करूंगा. थाला धोनी नंबर 7 पर होंगे और वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इसमें कोई शक नहीं है.” बता दें कि कार्तिक ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया इलेवन में रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग को ओपनर के तौर पर चुना था. उन्होंने राहुल द्रविड़ को तीसरे और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चौते स्थान पर रखा. उनके बाद विराट कोहली थे. युवराज सिंह और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के रूप में चुना. इसके बाद दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले और दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जहीर खान थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button