Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए बप्पा की मूर्ति ऐसी होनी चाहिए, ध्यान दें
Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है. कहा जाता है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश का नाम लेना अति शुभ होता है. हर साल गणपति जी के लिए गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाता है, जो पूरे देश में धूमधाम से आयोजित होता है. इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी.
गणेश चतुर्थी के पहले दिन घर और पूजा पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके बाद दस दिनों तक बप्पा की श्रद्धा से पूजा-अर्चना की जाती है और फिर उनका विसर्जन किया जाता है. मान्यता है कि इस दौरान यदि आप पूरी श्रद्धा के साथ गणेश भगवान की पूजा करते हैं, तो वह आपकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. यदि आप भी इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको मूर्ति खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
गणपति बप्पा की मूर्ति कैसी होनी चाहिए (Ganpati Bappa Ki Murti) सूंड़ की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणपति बप्पा की मूर्ति में उनकी सूंड़ बाईं ओर होनी चाहिए. यदि सूंड़ बाईं ओर होती है, तो इसे वाममुखी गणेश कहा जाता है. इस दिशा में सूंड़ का होना शुभ माना जाता है. ऐसी मूर्ति घर में सुख और शांति लाती है. इसलिए हमेशा बाईं ओर सूंड़ वाली गणेश प्रतिमा को ही घर में स्थापित करें.
बप्पा की मुद्रा
गणेश जी की मूर्ति हमेशा बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार, बैठी हुई मुद्रा में गणेश भगवान धन का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस मुद्रा की मूर्ति घर में लाने से समृद्धि आती है. इसके अलावा, यदि आप बप्पा की लेटी हुई मूर्ति भी लाते हैं, तो वह भी शुभ मानी जाती है.
साथ में हो मूषक और मोदक
जब भी गणेश भगवान की मूर्ति खरीदें, तो ध्यान रखें कि उनके साथ मूषक भी हो. मूषक यानि कि चूहा, जो कि भगवान गणेश का वाहन है. बिना मूषक के गणेश भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसके साथ ही मूर्ति में भगवान के हाथ में मोदक भी होना चाहिए. यह काफी शुभ होता है.
रंग का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लाल सिंदूर के रंग वाली गणेश प्रतिमा को घर लाना चाहिए. वहीं, सुख-समृद्धि और शांति की इच्छा रखने वालों को सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति घर लानी चाहिए.
गणेश जी की मूर्ति किस दिशा में स्थापित करें (Ganpati Murti Sthapna ki Disha) भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें. बप्पा की मूर्ति हमेशा उत्तर दिशा में रखें. इस दिशा में मां लक्ष्मी के साथ शिवजी का भी वास होता है. इसके साथ ही उनका मुख घर के मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए. इससे घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.