ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला -जिसने अगवा किया उसी से लिपटकर खूब रोया मासूम

राजस्थान के जयपुर से एक अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे किडनैपर से इस कदर लगाव हो गया कि जब पुलिस उसे उसके परिवार से मिलाने के लिए ले जाने लगी तो बच्चा किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुआ. बच्चा किडनैपर से लिपटकर रोने लगा. बच्चे को बिलख-बिलख कर रोता देखा किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुलिस बच्चे को ले जाने की कोशिश कर रही है और बच्चा किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोता नजर आ रहा है. इसके बाद आरोपी भी रो पड़ा. पुलिस जबरदस्ती बच्चे को आरोपी से छुड़ाकर उसकी मां के पास ले गई लेकिन बच्चा रोता रहा. मां के पास जाने के बाद भी वह चुप नहीं हुआ.

14 महीने तक बच्चे का रखा ख्याल

जानकारी के मुताबिक बच्चा करीब 14 महीने तक किडनैपर के पास था. लेकिन उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय  किडनैपर ने बच्चे का खूब ख्याल रखा. उसे खिलौने और कपड़े भी लाकर दिए. इससे बच्चे को किडनैपर से ऐसा लगाव हो गया कि उससे छोड़ने को तैयार ही नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान तनुज चाहर के तौर पर हुई है और वह उत्तर प्रदेश का हेड कॉन्सटेबल बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे अलीगढ़ से गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला

आरोपी ने 14 जून 2023 को 11 महीने के बच्चे का अपहरण किया था. बच्चे की पहचान कुक्कू उर्फ पृथ्वी के रूप में हुई है. आरोपी तनुज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पृ्थवी को किडनैप किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उस पर ईनाम भी रखा लेकिन कुछ पता नहीं चला. बच्चा 14 महीनों तक किडनैपर के पास रहा. इसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि किडनैपर ने अपना हुलिया बदल लिया है. वह दाढ़ी बाल बढ़ाकर साधु बन कर मथुरा-वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर कुटिया बनाकर रह रहा है. बच्चा भी उसी के साथ था जिसे वह साधु बनाकर घुमाता था

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

सूचना मिलते ही पुलिस भी भेस बदलकर आरोपी की कुटिया तक पहुंच गई. लेकिन उसे पहले ही पुलिस के आने की भनक लग गई थी जिसके चलते वह बच्चे को गोदी में उठाकर खेत में भाग गया. पुलिस ने उसका पीछा किया और 27 अगस्त को उसे बच्चे के साथ पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी को जयपुर ले आई. बच्चे के मां बाप को पता चला तो वह भी थाने पहुंच गए. इसके बाद जब पुलिस ने बच्चे को मां को सौंपने की कोशिश की तो बच्चा किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुआ. वह उसके गले लग गया और जोर-जोर से रोने लग गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button