छत्तीसगढ़शिक्षा एवं रोजगार
आईडीए रायपुर द्वारा मैनेजिंग डिफिकल्ट एंड चैलेंजिंग केसेज इन एंडोडॉन्टिक्स पर डेंटल सीडीई कार्यक्रम का सफल संचालन
रायपुर . इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) रायपुर ने मैनेजिंग डिफिकल्ट एंड चैलेंजिंग केसेज पर सीडीई कार्यक्रम आयोजित किया
कार्यक्रम के वक्ता देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, मुंबई के डॉ.रोहित खटावकर ने मैनेजिंग डिफिकल्ट एंड चैलेंजिंग केसेज में अनुप्रयोग में नवीनतम प्रगति, तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को विस्तार से बताया.
कार्यक्रम में आई डी ए रायपुर के अध्यक्ष डा आभाष शुक्ला सेक्रेटरी सोपान सिंह ट्रेजरर प्रवेश गोयल . कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डा अभिनव शीतूत, डा वैभव शर्मा , डा वैभव कृदत्त के अलावा
१५० से अधिक डेंटिस्टों की मौजूदगी रही. कार्यक्रम का संचालन डा सोनम ने किया.
आईडीए रायपुर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिये तत्पर है .