गणेश चतुर्थी पूजन के लिए ये है शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी पर्व का विशेष महत्व है. इस त्योहार को भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव के रूप में मनाते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन बुद्धि, समृद्धि व सौभाग्य के देवता भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्रीगणेश जी का जन्म हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी आमतौर पर अगस्त या सितंबर महीने में आती है.
गणेश चतुर्थी 2024 कब है: 2024 में गणेश चतुर्थी 07 सितंबर, शनिवार को है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग बप्पा को अपने घर पर लाकर विराजित करते हैं. इस त्योहार की रौनक महाराष्ट्र में देखने लायक होती है.
गणपति स्थापना व गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त- मान्यता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के समय हुआ था, इसलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजन के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है. मध्याह्न काल अंग्रेजी समय के अनुसार दोपहर के समान होता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह्न गणपति पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. पूजन की कुल अवधि 02 घंटे 31 मिनट है.
चतुर्थी तिथि कब से कब तक रहेगी- द्रिक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 06 सितंबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट से 07 सितंबर 2024 को शाम 05 बजकर 37 मिनट तक रहेगी.
गणेश विसर्जन 2024 कब है- गणेश उत्सव या गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है. यह अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. इस दिन को गणेश विसर्जन के नाम से भी जानते हैं. इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024, मंगलवार को है. अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त धूमधाम से बप्पा की विदाई करते हैं. भगवान गणेश की प्रतिमा को तालाब, झील या नदी में विसर्जित करने की परंपरा है.