वंदे भारत एक्सप्रेस में अब आराम से लेटकर लंबी यात्रा कर सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही स्लीपर वंदे भारत को लेकर बड़ा अपडेट दे चुके हैं. रविवार को ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा. साथ ही इसका ट्रायल भी जल्द ही शुरू होने वाला है. अब मंगलवार को उन्होंने स्लीपर ट्रेन से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इसके अलावा नए फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है.
वंदे भारत स्लीपर की क्या तैयारी
वैष्णव ने रविवार को कहा कि वंदे भारत के बाद भारतीय रेलवे के नक्शे पर बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा और इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर होगी. वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्री सुरक्षा के साथ लोको कैब को बेहतर बनाया गया है तथा लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है.
क्या हैं नए फीचर्स
स्पीड और यात्रियों की संख्या- रेल मंत्री ने बताया है कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है. इनमें 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी शामिल है. इसमें एकबार में 823 यात्री सफर कर सकते हैं.
आधुनिक सुविधाएं- सरकार ने बताया है कि स्लीपर वंदे भारत में आधुनिक लाइटें लगाई गईं हैं. साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग और खास डॉग बॉक्स भी शामिल किया गया है. ट्रेन में हर ड्राइविंग ट्रेलर कोच (DTC) में सामान रखने की बड़ी जगह दी गई है.
भोजन- रेल मंत्री ने एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में बताया है कि लार्ज, मीडियम और स्मॉल पेंट्रीज के जरिए ताजा भोजन भी ट्रेन में मिलेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए फिक्स्ड और फोल्डेबल स्नैक टेबल लगाई गईं हैं.
सुरक्षा- स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस में मजबूत एयरोडायनैमिक कैब शामिल किया गया है. साथ ही इसमें क्रैश-बफर्स और एंटी क्लाइंबर्स लगाए गए हैं.
HVAC सिस्टम- रेल मंत्री ने बताया है HVAC यानी हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाएगा.
ब्लैक बॉक्स- ट्रेन में ब्लैक बॉक्स भी शामिल होगा, जो रियल टाइम डेटा जुटाएगा और सुरक्षा में इजाफा करेगा.
पायलट के लिए सुविधाएं- खास बात है कि वंदे भारत स्लीपर में लोको कैब में एसी होगा. साथ ही क्रू के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.
एर्गोनॉमिक टायलेट- रेल मंत्री ने यह भी बताया कि ट्रेन में 51 एर्गोनॉमिकली डिजाइन टॉयलेट होंगी. इसमें यूरो, ओरिएंटल और कॉम्बिनेशन स्टाइल के विकल्प होंगे. फर्स्ट क्लास के यात्रियों को शॉवर की सुविधा भी मिलेगी.
सफाई- बायो-डाइजेस्टर टैंक्स होंगे और हर कोच में साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए 30 लीटर के गार्बेज कॉम्पैक्टर्स होंगे.