धरती के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड
अंतरिक्ष से आ रहे एक अवांछित अतिथि ने धरती की सांसें अटका दी हैं. यह सामान्य से बेहद बड़े आकार का एस्टेरॉएड है, जो तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसका आकार किसी 60 मंजिला बिल्डिंग जितना बड़ा है.
15 सितंबर को यह धरती के बेहद करीब से गुजरेगा. इसकी दिशा में थोड़ा भी परिवर्तन हुआ तो पृथ्वी खतरे में पड़ सकती है. नासा की चेतावनी के बाद दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां इसकी निगरानी में जुटी हैं. इस एस्टेरॉयड को ‘2024-ऑन’ नाम दिया गया है.
नासा के ‘नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम’ की तरफ से जारी चेतावनी के बाद दुनियाभर की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बीएचयू के खगोल विज्ञानी भी पृथ्वी की मौजूदा स्थिति और इस खगोलीय पिंड के आकार-प्रकार और रफ्तार के अध्ययन में जुटे हैं. बनारस के युवा खगोल विज्ञानी वेदांत पांडेय ने बताया कि यह पिंड वैसे तो पृथ्वी से लगभग 6.2 लाख मील की दूरी से गुजरेगा जो कि धरती से चंद्रमा के बीच की दूरी का दोगुना है. मगर मार्ग में थोड़ा भी परिवर्तन बेहद खतरनाक हो सकता है.
बीएचयू के खगोल विज्ञानी डॉ. कुंवर अलकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक के अध्ययनों में पाया गया है कि इस पिंड की रफ्तार 25 हजार मील प्रति घंटा है.