आप फोन कहीं रखकर भूल जाएं या आप का स्मार्टफोन खो जाए तो कुछ खास तरीकों से डिवाइस को ढूंढने के साथ-साथ निजी डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं.
डिवाइस ऐसे करें ट्रैक
गूगल के फाइंड माइ डिवाइस का इस्तेमाल करें. वैकल्पिक रूप से google.com/android/find पर वेब ब्राउजर के जरिए लॉगिन करें.
अब सूची से खोया हुआ डिवाइस चुनें. नेविगेशन ऐप में डिवाइस लोकेशन के लिए ‘दिशा-निर्देश प्राप्त/गेट डायरेक्शन’ पर क्लिक करें.
डिवाइस को रिंग करने के लिए ऐप के प्ले साउंड ऑप्शन का इस्तेमाल करें. यदि यह आस-पास है, तो आपको इसे ढूंढने में मदद करेगा.
जैसे ही डिवाइस लोकेट होता है, डिवाइस लॉक करें. डाटा की सुरक्षा के लिए दूर से सुरक्षित रूप से लॉक करें.
इंटरनेट कनेक्शन: सुनिश्चित करें कि Find My Device के काम करने के लिए डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय है.
बैटरी और पावर: SIM वाले डिवाइस तब तक कनेक्ट रहते हैं जब तक कि बैटरी खत्म न हो जाए या डिवाइस बंद न हो जाए.
यह ध्यान रखें: फैक्ट्री रीसेट के बाद डिवाइस को ट्रैक नहीं कर पाएंगे.