त्योहारों से पहले प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके तहत ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की बिक्री बढ़ा दी है. इसके साथ ही देशभर में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री की जाएगी. इनमें उन शहरों पर ध्यान अधिक दिया जाएगा, जहां कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं.
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने सोमवार को बताया कि केंद्र ने दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के थोक बाजारों में अपने बफर स्टॉक से प्याज उतारना शुरू कर दिया है.
कई शहरों में महंगी
आंकड़ों के अनुसार 22 सितंबर को दिल्ली में खुदरा प्याज की कीमत 55 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. यह कीमत एक साल पहले 38 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वहीं, मुंबई में प्याज की कीमत 58 रुपये और चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.