बैतूल. सॉरी पापा मैं हार गई, लव यू पापा…इतना लिखकर नवविवाहिता शिवानी ने फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. 19 वर्षीय शिवानी पांच माह पहले सात फेरे लेकर मन में कई अरमानों के साथ ससुराल पहुंची.
लेकिन जिस दिन से ससुराल में पहुंची उसी दिन से प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. ऐसे में उसे जिंदगी खत्म करना ही अंतिम उपाय नजर आया. मामला बोरदेही थाना क्षेत्र के बासन्या गांव का है. शिवानी की शादी मगरिया गाठे से ही हुई. ससुराल पक्ष के लोग शिवानी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस पर शादी के पांच माह बाद ही शिवानी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने पैर पर सुसाइड नोट लिखा था और मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष को बताया. मामले को दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं की है. जांचकर्ता एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया डॉक्टर से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा.
पिता बोले-आत्महत्या नहीं कर सकती: मृतका के पिता राजकुमार पंडोले का कहना है कि बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ, मेरे को बचा लो. ये लोग मेरे को बहुत मार रहे हैं. मैं बेटी को गाड़ी से ला रहा था कि गांव वालों ने बेटी को गाड़ी से उतार लिया और बोले कि हमारे गांव का मामला है और हम सुलझा लेंगे. आप कल आ जाना. घर पहुंचने पर फोन आया बेटी ने फंदा लगा लिया है. मुझे लगता है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है.