एक्टर गोविंदा की तबीयत अब पहले से बेहतर है. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने दी है. दरअसल, मंगलवार के दिन जब गलती से गोविंदा के पैर में गोली लगी थी तब वह घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी सुनीता बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने गई हुई थीं. ऐसे में जैसे ही उन्हें खबर मिली, वह तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ीं. मुंबई आने के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपने पति के बारे में बात की है. पढ़िए उन्होंने क्या कहा.
पत्नी ने दिया अपडेट
गोविंदा का हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने मीडिया से कहा, ‘सर की तबीयत अभी ठीक है. अभी उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा. कल से बहुत बेहतर है उनकी तबीयत. मेरे खयाल से कल या परसों डिस्चार्ज भी कर देंगे उनको. सबके आशीर्वाद से सर एकदम ठीक हो गए हैं. हर जगह पूजा-प्रार्थना चल रही है सर के लिए, उनकी तो बहुत फैन फॉलोइंग है हर जगह. हर जगह मंदिरों में, दरगाह में पूजा प्रार्थना चल रही है. सबके आशीर्वाद से सर ठीक हैं. मैं उनके फैंस से यही कहूंगी कि आपलोग पैनिक मत होइए. सर एकदम ठीक हैं. कुछ महीने बाद सर एकदम डांस-वांस करने लगेंगे.’
डॉक्टर का दावा
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल ने दावा किया है कि जब गोविंदा हॉस्पिटल पहुंचे तब उनका खून बह रहा था. डॉक्टर बोले, “गोली फंसी हुई थी, लेकिन हमने सर्जरी के दौरान उसे सफलतापूर्वक निकाल दिया. जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनका खून बह रहा था, लेकिन इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई.” डॉक्टर ने आगे ये भी बताया कि अभिनेता को 8-10 टांके लगे हैं.