आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला होने का आरोप लगाया. पार्टी ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताई और आरोप लगाया कि केजरीवाल पर यह हमला भाजपा के गुंडों ने अंजाम दिया. इस हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि भाजपा की गंदी राजनीति कहां तक गिर सकती है उसका प्रमाण आज दिल्ली की जनता को मिल गया है. उधर भाजपा ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि ये तो जनता का विरोध है जो सामने आ रहा है. भाजपा ने हमले के पीछे की अलग ही कहानी बताई.
हमले को लेकर आतिशी ने कहा, ‘भाजपा ने आज अरविंद केजरीवाल जी पर विकासपुरी की पद यात्रा में हमला करवाया. पहले अरविंद केजरीवाल पर फर्जी केस किया, उनको गिरफ्तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साजिश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो भाजपा अपने गुंडों से हमला करवा रही है.’ उन्होंने कहा, भाजपा वालों दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला आने वाले चुनाव में जरूर लेंगे.’
आतिशी ने बताया कैसे हुआ केजरीवाल पर ‘हमला’
हमले से जुड़ी जानकारी देते हुए आतिशी ने दावा किया कि, ‘पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता माला पहनाने के नाम पर सामने आए, और फिर उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया. इस हमले में अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी हो सकता था. अगर भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के पास हथियार होते तो इस हमले में केजरीवाल जी की जान भी जा सकती थी.’
आगे उन्होंने कहा, ‘ये बिल्कुल साफ है कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी ने करवाया है. क्योंकि भाजपा के ही कार्यकर्ताओं द्वारा ही केजरीवाल जी पर पहले भी हमले हुए हैं और एकबार भी दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया.’
आतिशी का भाजपा को चैलेंज- हिम्मत है तो जांच करवाकर दिखाओ
आतिशी ने कहा, ‘हर बार जब अरविंद केजरीवाल जी पर हमला हुआ है, चाहे वह दिल्ली सचिवालय में हो या चाहे वह मोतीनगर में हो, हर बार हमलावर भाजपा का निकला है. और भाजपा दिल्ली पुलिस को अपने कार्यकर्ताओं पर एक्शन नहीं लेने देती है, वरना दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि यह सारी साजिश भाजपा की थी. आज भी जब हमलावर की जांच होगी, दिल्ली पुलिस की जांच में भी यही निकलकर आएगा कि हमलावर भाजपा का वर्कर था. मैं चैलेंज देती हूं भाजपा को कि अगर हिम्मत है तो जांच करवाकर दिखाओ. अगर हिम्मत है तो इस हमलावर को सख्त से सख्त सजा दिलवाओ. लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह हमला उन्होंने ही करवाया है.’
भाजपा बोली- ये लोगों का विरोध, अलग कहानी बताई
उधर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किसी भी तरह के हमले की खबर को मानने से इनकार किया और कहा कि यह सरकार के खिलाफ जनविरोध है, जो सामने आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल पर कहीं कोई हमला नहीं हुआ है, यह जनविरोध है जो चुनाव प्रचार शुरू होने से धीरे धीरे और बढ़ रहा है. अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और उनके विधायक व्यापक एंटी-इंकबेंसी से घिरे हैं. केजरीवाल को खुद भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और सभी 58 विधायकों के भी टिकट काटने होंगे.’
सचदेवा बोले- गंदा पानी पीने को कहा तो भड़के केजरीवाल
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सचदेव ने कहा, ‘आज विकासपुरी में, वहां की स्थानीय जनता केजरीवाल से सिर्फ पानी की समस्या की शिकायत करने गई थी. उन्होंने केजरीवाल और उनके विधायक को वही गंदा पानी पीने को कहा, जिस गंदे पानी को केजरीवाल ने पूरे दिल्लीवासियों को पीने पर मजबूर कर दिया है. इस पर अरविंद केजरीवाल को गुस्सा आ गया और अपनी आदत के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम को “हमला” करार दे दिया.’
आगे सचदेव ने कहा, ‘केजरीवाल जी, आपने दिल्ली को सड़क, बिजली, और पानी के नाम पर ठगा और लूटा है. आप और आपके विधायकों के काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं. आज जब दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है, तो उसे बीजेपी का हमला बताकर अपनी खीझ मत उतारो! आपको जवाब देना ही पड़ेगा कि आपने दिल्ली की जनता के साथ यह धोखा क्यों किया?’