ट्रेंडिंग

नया अपडेट: WhatsApp Custom List फीचर से अब खास लोगों के साथ चैटिंग होगी और भी मजेदार

WhatsApp Custom List: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार feature रोल आउट किया है, जो चैटिंग का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस नए अपडेट की घोषणा की है. अब यूजर्स अपने WhatsApp chats को और भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे, जहां वो अपने खास दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के लिए अलग-अलग custom lists बना सकते हैं.

क्या है WhatsApp का नया Custom List फीचर?

WhatsApp के नए Custom List feature की मदद से यूजर्स अपने चैट्स को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं. अब यूजर्स परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, पड़ोसियों आदि के लिए अलग-अलग lists बना सकते हैं. इससे जब भी जरूरत हो, आसानी से महत्वपूर्ण कॉन्टैक्ट्स तक पहुंचा जा सकेगा. यह अपडेट Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है.

WhatsApp Custom List कैसे काम करता है?

  • सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
  • ऐप ओपन करके चैट टैब में जाएं और ऊपर की तरफ दिख रहे ‘+’ icon पर टैप करें.
  • अब New List का ऑप्शन आएगा. यहाँ आप अपनी नई सूची का नाम दे सकते हैं और उसमें उन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को जोड़ सकते हैं जिनसे आप नियमित तौर पर संवाद करते हैं.
  • अब आपको इस लिस्ट के अनुसार ही चैट टैब में चयनित लोगों के चैट्स दिखाई देंगे.

WhatsApp Custom List का लाभ

यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो WhatsApp का प्रोफेशनल उपयोग करते हैं. इसके जरिए वे अपने काम, परिवार, दोस्तों, और अन्य समूहों के चैट्स को एक स्थान पर व्यवस्थित कर सकते हैं. इस प्रकार यूजर्स priority chats पर फोकस कर सकेंगे, जिससे समय की भी बचत होगी.

Custom List बनाने के फायदे

Custom lists बनाने से यूजर्स का चैट अनुभव अधिक प्रबंधनीय हो जाएगा. पहले जहां यूजर्स को विशेष चैट्स खोजने में समय लगता था, अब वे सीधे कस्टम लिस्ट में जाकर तेजी से अपने पसंदीदा लोगों से संपर्क कर पाएंगे. यह फीचर WhatsApp के लाखों यूजर्स के लिए चैटिंग को आसान और प्रभावी बनाएगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button