राष्ट्रीयट्रेंडिंग

बिरसा मुंडा जयंती पर PM मोदी ने जारी किया सिक्का, बोले- आदिवासी भगवान राम के असली संरक्षक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार(15 नवंबर) को बिहार के जमुई जिले में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पहुंचे. यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में आयोजित किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय को भगवान राम का सच्चा संरक्षक बताते हुए उनकी परंपराओं और योगदान की प्रशंसा की. मोदी ने कहा कि इतिहास में आदिवासियों को उनका सही सम्मान नहीं मिला, और अब समय आ गया है कि उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से सम्मानित किया जाए.

पीएम मोदी के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पहुंचने पर स्थानीय आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया, जहां प्रधानमंत्री ने ढोल बजाया. इसके साथ ही पीएम मोदी खड़ताल भी बजाते नजर आए.

मैं हमेशा पीएम मोदी के साथ रहूंगा : नीतीश कुमार

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. नीतीश कुमार ने कहा, “पीएम मोदी हर काम देश के लिए कर रहे हैं, और बिहार को भी उनका पूरा समर्थन मिल रहा है.” नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग 1995 से साथ हैं. अब कोई गलती नहीं होगी और मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में नई अटकलें शुरू हो गई हैं.

6,640 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने 6,640 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और बिरसा मुंडा जनजातीय उपवन शामिल हैं, जिनका उद्देश्य आदिवासी समाज की संस्कृति और प्रकृति प्रेम को संरक्षित करना है. पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं आदिवासी समुदाय के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी, जिससे रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का विशेष महत्व बढ़ जाता है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरु नानक देव जी का 500वां प्रकाश पर्व भी है. पीएम मोदी ने देशवासियों को इन सभी पर्वों की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को अब राष्ट्रीय आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

आदिवासी जिलों का विकास करेगी एनडीए सरकार : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने धरती आभा, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान के तहत 60,000 से अधिक आदिवासी गांवों के विकास के लिए लगभग 80,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. मोदी ने कहा कि इस योजना से आदिवासी युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. एनडीए सरकार आदिवासी जिलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

अलग आदिवासी मंत्रालय की स्थापना का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने ही पहली बार आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया था. 10 साल पहले आदिवासी क्षेत्रों के लिए बजट 25,000 करोड़ था, जिसे मौजूदा एनडीए सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाया है. यह प्रयास आदिवासी समाज को मुख्यधारा में लाने और उनके सामाजिक उत्थान के लिए किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बताया एनडीए का गौरव

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को गर्व है कि उन्होंने देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चुना. पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के योगदान का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन जुटाने का आग्रह किया था. पीएम मोदी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाना एनडीए के लिए सौभाग्य की बात है.

बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा के नाम का एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. इस सिक्के और टिकट को बिरसा मुंडा के वंशज को भेंट करते हुए पीएम ने कहा कि यह जनजातीय गौरव के प्रतीक के रूप में याद रखा जाएगा. इस मौके पर आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि और बिरसा मुंडा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया.

6,640 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर शामिल हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य आदिवासी समुदाय के विकास और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है. पीएम मोदी ने कहा कि यह योजनाएं आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मददगार साबित होंगी.

मंच पर बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो के वंशज रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तर के नेता उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जमुई सांसद अरुण भारती ने भी इस आयोजन में भाग लिया. मंच पर बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो के वंशजों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया.

आदिवासी हमारे देश की अमूल्य धरोहर : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आदिवासियों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने सदियों से प्रकृति की रक्षा की है और हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम ने आदिवासी समुदाय को उनका हक दिलाने और समाज में उनकी भूमिका को पुनः स्थापित करने का संदेश दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button