कैसा है रायपुर का ये बेटा…जिंदा मां को मृत बताकर बेच दी एक करोड़ की जमीन!
राजधानी में संपन्न लोगों की कॉलोनी शंकरनगर में रहने वाले एक आरोपी ने अपनी जिंदा मां को मृत बता दिया. इतना ही नहीं, मृत भाई का परिवार भी है लेकिन आरोपी ने खुद को पिता की संपत्ति का इकलौता वारिस बताया और धरसींवा में मेन रोड की करीब एक एकड़ जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया. आरोपी ने शपथ पत्र देकर तहसील न्यायालय को भी गुमराह किया. जमीन आरोपी के नाम पर दर्ज हुई तो इसका लाभ उठाते हुए उसने एक करोड़ रुपए में उसकी बिक्री भी कर दी. शिकायत के बाद धरसींवा पुलिस ने शंकरनगर खम्हारडीह रोड के पद्मनी एनक्लेव निवासी गोवर्धन अग्रवाल पिता नान्हूराम अग्रवाल 52 वर्ष के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
फर्जीवाड़े की जांच में कई और नाम आएंगे सामने पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच में फर्जीवाड़े में शामिल कई और लोगों के नाम सामने आएंगे. सूरजपुर भैयाथान रोड निवासी आयुष गर्ग पिता अशोक गर्ग की रिपोर्ट पर विस्तृत विवेचना जारी है. टीआई राजेन्द्र दीवान के मुताबिक पुलिस ने आयुष गर्ग, मां चंदादेवी अग्रवाल एवं गवाह श्रवण वर्मा निवासी देवरी का बयान लेने के बाद तहसील कार्यालय रायपुर से प्रतिवेदन मंगाया. जमीन ग्राम देवरी पटवारी हल्का नंबर 04 रा. नि. मं. धरसींवा में है. जो स्व. नान्हू राम अग्रवाल सूरजपुर भैयाथान रोड के नाम से दर्ज थी. नान्हू राम अग्रवाल एवं उनकी पत्नी रामबाई अग्रवाल के दो बेटे अशोक कुमार अग्रवाल एवं गोवर्धन दास अग्रवाल तथा एक पुत्री रेखा अग्रवाल हैं. 28 दिसंबर 2021 में नान्हू राम अग्रवाल के मृत्यु के बाद छोटे बेटे आरोपी गोवर्धन दास अग्रवाल द्वारा अपने अलावा मृतक का कोई और वारिस नहीं होने का शपथपत्र तहसील कार्यालय धरसींवा रायपुर में पेश किया.