समयपुर बादली इलाके में एक शख्स ने पत्नी की सिर फोड़कर हत्या कर दी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
40 वर्षीय कुशलपाल अपनी पत्नी सपना और दो बच्चों के साथ खेड़ा कलां गांव में किराए पर रहता है. कुशलपाल स्थानीय फैक्टरी में काम करता है. गुरुवार को वह फैक्टरी गया था और दोनों बच्चे स्कूल गए थे. 38 वर्षीय सपना घर पर अकेली थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे बेटा स्कूल से घर लौटा तो उसने मां को खून से लथपथ पाया. उसने मकान मालिक कमल सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज से फंसा पत्नी की हत्या की सूचना पर कुशलपाल भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस अधिकारी ने जांच के दौरान सपना के मोबाइल की कॉल रिकार्ड को खंगालना शुरू किया. कुशलपाल ने बताया कि वह फैक्टरी में था. जांच में उसके मोबाइल फोन की लोकेशन हत्या के वक्त घटनास्थल के आसपास थी. एसआई सत्यम और एसआई नीतेश ने कुशलपाल की फैक्टरी जाने और वहां से निकलने की फुटेज की जांच की. फुटेज में वह घर आता दिखाई दिया. सख्ती से पूछताछ कर ने पर आरोपी ने वारदात का खुलासा किया.
ईंट-पत्थर से कुचल युवक का कत्ल
नई दिल्ली. समयपुर बादली इलाके में एक शख्स की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को पार्क से शव बरामद कर दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय चंदर झा परिवार सहित बादली इंडस्ट्रियल एरिया में रहता था. वह स्थानीय फैक्टरी में काम करता था.
भलस्वा में बुजुर्ग की पीटकर हत्या
नई दिल्ली. भलस्वा डेयरी इलाके में बुधवार को झगड़े में बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय रन सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रन सिंह परिवार सहित मुकुंदपुर पार्ट टू इलाके में रहते थे.