दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. खास बात है कि पार्टी ने पहली ही सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी ने हाल ही में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए नेताओं पर भी दांव लगाया है. ‘आप’ ने उन सीटों पर भी पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिन पर पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
पार्टी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें किराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह यादव शामिल हैं. ‘आप’ ने तीनों मौजूदा विधायकों की जगह भाजपा और कांग्रेस से आए ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है जो 2020 में चुनाव हार गए थे.
पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया है, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए थे. भाजपा से ही आए अनिल झा को किराड़ी से चुनाव लड़ाया गया है. दो बार के पूर्व विधायक को ऋतुराज झा की जगह उतारा गया है. दिचस्प यह है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में अनिल झा ऋतुराज से हार गए थे.
विश्वास नगर से पार्टी ने दीपक सिंघला को चुनाव लड़ाया है. 2020 में पार्टी सिंगला भाजपा के ओपी शर्मा से चुनाव हार गए थे. पार्टी ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है. रोहतास नगर से भी सरिता सिंह को एक बार फिर मौका दिया गया है जो पिछले चुनाव में भाजपा के जीतेंद्र महाजन से हार चुनाव हार गईं थीं. पार्टी ने लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को चुनाव में उतारा है. त्यागी हाल ही में भाजपा छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए हैं. पिछले चुनाव में पार्टी को लक्ष्मी नगर में हार का सामना करना पड़ा था.
बदरपुर से राम सिंह पर भरोसा जताया गया है. सीलमपुर में भी पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर जुबैर चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. जुबैर कांग्रस छोड़कर आए दिग्गज नेता मतीन अहमद के बेटे हैं. सीमापुरी से पार्टी ने कांग्रेस से आए वीर सिंह धींगान को मौका दिया है. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे तो करावल नगर से मनोज त्यागी पर भरोसा जताया गया है. मटियाला में पार्टी ने मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का पत्ता काटते हुए कांग्रेस से आए सोमेश शौकीन को टिकट दिया है.