फरीदाबाद. साइबर ठगों ने एक बैंक कर्मचारी को चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए. आरोपियों ने डरा-धमकाकर पीड़ित को बिहार के मधुबनी जाने को मजबूर कर दिया.
पीड़ित फरीदाबाद से बिहार के मधुबनी पहुंचे और पोस्ट ऑफिस में जमा फिक्स डिपॉजिट (एफडी) से पैसे निकालकर आरोपियों को दिए. सेक्टर-80 स्थित डिस्कवरी पार्क सोसाइटी में आदित्य कुमार झा परिवार के साथ रहते हैं. वह मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिला स्थित गांव बेनीपट्टी के रहने वाले हैं. वह फरीदाबाद में पंजाब नेशनल बैंक, शाखा मच्छगर में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. वह पूर्व में वायुसेना में सार्जेन्ट के पद से सेवानिवृत्त हैं. पुलिस शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि छह अक्तूबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन कॉल उठाते ही एक व्यक्ति ने कहा कि वह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से बोल रहा है. उनका सिम कार्ड दो घंटे में बंद हो जाएगा.
आरोपी ने कहा कि उनके नाम पर 6.68 करोड़ रुपये के धनशोधन का मामला चल रहा है. पीड़ित आदित्य कुमार झा के मुताबिक इसके बाद उसने तुरंत व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग शुरू कर दी. वीडियो कॉल शुरू होते ही एक शख्स दिल्ली से सीबीआई अधिकारी बनकर बात करने लगा. वह अरेस्ट वारंट जारी होने के उनकी गिरफ्तारी की बात कहने लगा. उसने उन्हें दिल्ली दफ्तर पहुंचने को कहा.