रायपुर. राज्य के चर्चित डीएमएफ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, प्रशासनिक अधिकारी माया वॉरियर समेत दस आरोपियों की 21.47 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. ईडी का दावा है कि घोटाले से कमाए पैसों से इस संपत्ति में निवेश किए जाने के प्रमाण मिले हैं. इसी वजह से ईडी ने संपत्ति को अटैच किया है.
ईडी के अनुसार डीएमएफ घोटाले में सोमवार को अनंतिम कुर्की की कार्रवाई की गई है. इसमें निलंबित आईएएस रानू, आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी माया वारियर, ठेकेदार राधेश्याम मिर्झा, भुवनेश्वर सिंह, वीरेंद्र राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज द्विवेदी, रिषभ सोनी और राकेश शुक्ला की संपत्तियां शामिल है. इनकी जमीन, मकान, एफडी समेत 21.47 करोड़ की संपत्तियां हैं. इन अधिकारियों, कर्मचारी, ठेकेदार और उनके सहयोगियों के ठिकानों की तलाशी के दौरान 2.32 करोड़ रुपए की बेहिसाब नगदी, ज्वेलरी पहले जब्त किया गया है. इस मामले में अब तक 90.35 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.