नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का किराया एक तिहाई तक कम करने का फैसला किया है. बदलाव के बाद डेमू, मेमू, पैसेंजर ट्रेनों का न्यूतनम किराया 10 रुपये प्रति यात्री होगा. वर्तमान में इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रुपये प्रति यात्री है.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नया किराया एक जनवरी 2025 से लागू होगा. उन्होंने बताया कि गत सप्ताह 167 पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने के आदेश जारी किए गए. कुछ जोनल रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का किराया पहले ही घटाना शुरू कर दिया है. बाकी सभी पैसेंजर ट्रेनों, डेमू-मेमू के किराये में एक जनवरी से तीन गुना तक कमी की जाएगी.
चार साल बाद नींद से जागा रेलवे बोर्ड कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 में रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों मेल-एक्सप्रेस के रूप में चलाने के आदेश दिया था, जिससे उनका किराया भी बढ़ गया था. सरकार ने महामारी की पाबंदियां कुछ महीने बाद हटा ली थी, लेकिन रेलवे बोर्ड चार साल बाद अब किराया अब कम कर रहा है.