YouTuber और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहबदिया ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि जब वह गोवा में तैर रहे थे तब वह डूबने लगे थे. उन्हें एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने डूबने से बचाया. रणवीर ने यह दिल दहला देने वाला अनुभव 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया. रणवीर ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र में तैर रहे थे. इसी दौरान पानी की अंडरकरेंट ने उन्हें अपने साथ खींच लिया. उन्होंने कहा, “हम अब पूरी तरह ठीक हैं.”
रणवीर ने कहा कि उन्हें बचपन से ही खुले समुद्र में तैरने का शौक था. 24 दिसंबर को गोवा में समुद्र में तैरते हुए वह और उनकी गर्लफ्रेंड पानी की तेज धारा में फंस गए. उन्होंने संघर्ष करते हुए पांच से दस मिनट तक तैरने की कोशिश की और बेहोशी की हालत में पहुंच गए. तब उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई.
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह बस एक मस्ती का लम्हा था, लेकिन अंडरकरेंट ने हमें गिरा दिया. अगला पल था जब हम दोनों तैरने में संघर्ष कर रहे थे.” रणवीर ने बताया कि इस दौरान वह काफी पानी पी गए और बेहोश होने लगे. तभी उन्होंने मदद के लिए चिल्लाया. उनकी किस्मत अच्छी थी कि पास में एक परिवार तैर रहा था, जिसने तुरंत उनकी मदद की.
उन्होंने कहा, “मैं दिल से कृतज्ञ हूं उस आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी के परिवार का जिन्होंने हमें बचाया.”
रणवीर ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. इस पोस्ट में भी उन्होंने उसके चेहरे की कोई तस्वीर साझा नहीं की. उन्होंने लिखा, “यह अनुभव हमें खाली सा और साथ ही कृतज्ञ भी महसूस करा गया. हमें पूरे हादसे के दौरान भगवान की सुरक्षा का अहसास हुआ.”