मशहूर RJ Simran घर पर फंदे में लटकी मिली
RJ Simran Death In Gurugram: जम्मू और कश्मीर की लोकप्रिय रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने गुरुग्राम के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. उन्हें आरजे सिमरन के नाम से जाना जाता था. सिमरन ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम रील 13 दिसंबर को पोस्ट की थी. उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
‘जम्मू की धड़कन’ खामोश (RJ Simran Death)
पुलिस के मुताबिक, उनके साथ रह रही एक दोस्त ने पुलिस को सूचना दी. सिमरन का परिवार जम्मू का रहने वाला है. वहां उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ कहा जाता था. सिमरन काफी एक्टिव सोशल मीडिया यूजर थीं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं. सिमरन ने 13 दिसंबर को आखिरी इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी. उस रील में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ़ एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती, अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है.
पुलिस कर रही जांच RJ Simran
सिमरन सिंह की मौत की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पुलिस ने सिमरन के शव को उनके परिवार को सौंप दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मौत के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.