मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार तड़के मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गया. समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने जानकारी दी कि जब उर्मिला कोठारे एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर अपने घर लौट रही थीं, तभी ये घटना घटी.
पुलिस के अधिकारी ने कहा, “कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए. लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई.”
ड्राइवर ने कार पर खो दिया कंट्रोल
उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास यह हादसा हुआ, उस वक्त उर्मिला कोठारे काम से लौट रही थीं. तेज रफ़्तार से आ रही कार पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने दो मेट्रो कर्मचारियों को टक्कर मार दी.