साइबर थाना पुलिस ने बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चेक निकालने के बाद उसमें नाम बदलकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार इसके अलावा आरोपी कई राज्यों के लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. आरोपी लोगों को लालच देकर उनके नाम पर खुलवाए खाते ठगों को देते थे. एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को विजयनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में जिला नदिया पश्चिम बंगाल के बेलतला बाजार निवासी अमित राय, थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर के गांव बढ़ापुर निवासी विवेक कुमार उर्फ जतिन गुप्ता और सोनिया विहार दिल्ली निवासी राहुल शामिल हैं. अमित राय हाल में थाना रोहिणी दिल्ली के सेक्टर-17 में लक्ष्मी चक्की मिल के ऊपर रह रहा था. कंप्यूटर साइंस से एमएससी पास अमित राय गिरोह का सरगना है. विवेक बीएससी और राहुल सातवीं पास है. आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल, एक चेकबुक, एक पासबुक और दो एटीएम कार्ड बरामद हुए.