अभी तो पार्टी शुरू है… ‘खूबसूरत’ फिल्म के इस गाने के साथ आज की रात जमकर सेलिब्रेशन होने वाला है. लोग न्यू ईयर वेलकम के लिए आज रात में पार्टी करेंगे. देश का एक बड़ा वर्ग पार्टी में शराब का भी इस्तेमाल करता है. ये शराब पार्टी में जितना मजा देती है, पार्टी के बाहर लोगों के लिए उतनी ही मुसीबत खड़ी कर सकती है. दरअसल, शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई लोग ड्रिंक करने के बाद गाड़ी ड्राइव करते हैं, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. आप ड्रिंक करके ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हैं, बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं.
ऐसे में 31 दिसंबर की पार्टी सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग राज्यों की ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़ी हिदायत दी गई है. साथ ही, ऐसी स्थिति में लोगों पर कितना चालान हो सकता है, इस बात को भी बताया गया है. ऐसे में आप आज की रात आपसे भी इस तरह की कोई गलती नहीं हो जाए, इसके लिए हम आपको ड्रिंक एंड ड्राइव से जुड़े सभी नियम बता रहे हैं.
नववर्ष 2025 सेलिब्रेशन मनाने के लिए लोगों में अत्यन्त उत्साह रहेगा. विशेष तौर पर युवा वर्ग शहर के ढाबों, होटलों, फार्म हाउस आदि में उक्त सेलिब्रेशन बडे़ उत्साह से मनाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. जैसे किः-खड़ी कार में छलका रहे जाम या पीकर कर रहे ड्राइव, तो क्या होगा?नववर्ष 2025 सेलिब्रेशन मनाने के लिए लोगों में अत्यन्त उत्साह रहेगा. विशेष तौर पर युवा वर्ग शहर के ढाबों, होटलों, फार्म हाउस आदि में उक्त सेलिब्रेशन बडे़ उत्साह से मनाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं. जैसे किः-
> शराब पीकर वाहन चलाना
> अत्यन्त ओवर स्पीड में वाहन चलाना
> यातायात सिग्नल का पालन ना करना
> बिना हेलमेट लगाए दो-पहिया वाहन चलाना
> दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर चलना
> चार पहिया वाहन में बगैर सीटबैल्ट यात्रा करना
यातायात पुलिस आप सभी से अनुरोध करती है कि आप ऐसी कोई भी गलती ना करें, जिससे आपकी खुशियां मुरझा जायें. आप अपना नववर्ष मना कर सुरक्षित घर लौटें. इन्हीं बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीड रडार गन से व्हीकल और व्हीकल चालकों की चेकिंग की जाएगी. शहर के बाहर से आने वाले मार्गों पर नगर रखी जाएगी. अतः सुरक्षित वाहन चलाएं और यातायात पुलिस की कार्यवाही से बचें.
10,000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा
इस एडवाइजरी को लेकर हमने ट्रैफिक पुलिस में एडिशनल DCP से बात की और ड्रिंक एंड ड्राइव के नियमों को समझा. कौल ने बताया कि यदि कोई गाड़ी ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ी जाती है तब उस पर मिनिमम 5,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का जुर्माना किया जा सका है. ये जुर्माना कोर्ट के द्वारा तय किया जाता है. पुलिस का काम उस वाहन को जब्त करके कोर्ट में पेश करना होता है. कौल ने बताया कि कई वाइन ऐसी होती हैं जो 3 से 4 घंटे बाद असर दिखाती हैं. ऐसे में कई बार ये ब्रेथ एनालाइजर में पड़क नहीं आतीं.