3 जनवरी 2025: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा. वाणी में मधुरता रहेगी, जिससे लोग आपके प्रभावित होंगे. हालांकि व्यावसायिक कार्यों के चलते मन परेशान हो सकता है. नौकरी में तरक्की के मार्ग खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में तथा आय में भी वृद्धि हो सकती है.
वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातक आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. व्यापारिक कार्यों में धैर्य बनाए रखें. कारोबार में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं.
मिथुन राशि– मिथुन राशि वालों को आज संतान सुख में वृद्धि होगी. परिवार में सुख शांति रहेगी. किसी करीबी से कोई सरप्राइज मिल सकता है. संतान की ओर से अच्छी खबर मिलने के संकेत हैं. नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. निवेश के अच्छे अवसरों की प्राप्ति होती.
कर्क राशि– कर्क राशि वालों के मन में आज उतार-चढ़ाव रहेंगे. माता की सेहत का ध्यान रखें. आर्थिक खर्चों में वृद्धि हो सकती है. नौकरी पेशा करने वालों और व्यापारियों के कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं. माता की सेहत पहले से अच्छी होगी.
सिंह राशि– सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी मित्र के साथ कारोबार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. सिंगल जातकों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. अपनों का साथ होगा.
कन्या राशि– कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन रोजी-रोजगार के सुअवसरों की प्राप्ति कराएगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. परिवार की सेहत का ध्यान रखें. पैतृक संपत्ति विरासत में मिल सकती है. पारिवारिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. बुद्धि के बल पर पैसा कमाने में सफल रहेंगे.
तुला राशि– तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहने वाला है. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. शैक्षिक कार्यों में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. कारोबार में विस्तार के लिए पिता से धन मिल सकता है. कारोबार के लिए यात्रा लाभकारी रहेगी.
वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन धैर्य रखने की सलाह देता है. किसी भी फैसले को लेने में बहुत जल्दबाजी न करें. आत्मविश्वास बहुत रहेगा. कारोबार से आय में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार बढ़ सकता है.
मकर राशि– मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता की नई कहानी लिखेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. पिता की सेहत में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक कार्यों में व्यसत्ता बढ़ सकती है. शैक्षिक व शोध कार्यों में सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि– कुंभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे. जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें. माता का साथ मिलेगा. किसी रुके धन की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि आज रुपए-पैसे के लेन-ेन से बचें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
मीन राशि– आज मीन राशि वालों के खर्चों में वृद्धि होगी. थोड़ा संभलकर दिन पार करें. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. हालांकि कुछ जातकों के लिए शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा.