जनवरी माह का पहला एकादशी व्रत कब है? जानें पूजन व व्रत पारण मुहूर्त
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. हर वर्ष 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं, यानी हर महीने दो एकादशी व्रत आते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है. जनवरी महीने की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी का संयोग बन रहा है. इसे वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जानते हैं. जानें जनवरी माह की पहली एकादशी कब है, इसका महत्व, पूजन व व्रत पारण मुहूर्त:
जनवरी महीने की पहली एकादशी कब है 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. जनवरी महीने का पहला एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व- जनवरी माह की पहली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पुत्रदा एकादशी व्रत साल में दो बार रखा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से जातक को संतान सुख प्राप्त होता है. इसके साथ ही संतान को लंबी आयु प्राप्त होती है. पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है.
पौष पुत्रदा एकादशी 2025 पूजन मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 05:54 ए एम से 07:15 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:08 पी एम से 12:50 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:13 पी एम से 02:55 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:40 पी एम से 06:07 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05:42 पी एम से 07:04 पी एम
अमृत काल- 11:29 ए एम से 01:00 पी एम
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण मुहूर्त 2025: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा. व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय सुबह 08 बजकर 21 मिनट है.