ट्रेंडिंगव्यापार

12 हजार रुपये से कम में खरीदें 108MP के कैमरा वाला फोन, मिलेगी 8GB रैम, स्टोरेज 256GB

कम कीमत में 108 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में आपके लिए कमाल का ऑफर है. इस ऑफर में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले Infinix Note 40x 5G को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं. फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. 5 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस डिस्काउंट के साथ इन्फिनिक्स का यह फोन 11,999 रुपये में आपका हो सकता है.

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 12,450 रुपये तक की छूट के साथ भी खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा.

फ्लिपकार्ट

इन्फिनिक्स नोट 40x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है. फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है.

इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एआई लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button