छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन से मिलेंगे मंत्री केदार कश्यप, CM साय ने दिया निर्देश

बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या कर दी गई है. इस घटना से लोगों में जहां नाराजगी है वहीं सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने अपने एक मंत्री को पीड़ित परिवार के घर के जाकर उनसे मुलाकात करने और सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ”मैंने राज्य के मंत्री केदार कश्यप को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बीजापुर जाकर युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पीड़ित परिवार से मिलें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें.”

मुकेश चंद्राकर की हत्या की जानकारी सामने आने पर सीएम साय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट किया था, ”बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”

अपराधी को जल्द दिलाई जाएगी कड़ी सजा – सीएम साय

सीएम साय ने आगे लिखा, ”इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.”

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी

बीजापुर पुलिस ने हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी की पहचान रितेश चंद्राकर के रूप में हुई है जो कि ठेकेदार है. उसे  दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. मुकेश चंद्राकर का शव रितेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से मिला था. शव को टैंक में छुपाकर क्रंक्रीट बिछा दिया गया था.

मुकेश का शव निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. जेसीबी चलाकर टैंक को तोड़ा गया और फिर उससे शव बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि नए साल के अवसर पर रितेश चंद्राकर ने मुकेश चंद्राकर को बुलाया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button