‘बैडएस रवि कुमार’ की दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आपने सामने जल्द ही आ रही है एक हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म, जो आपको 80 के दशक में वापस लाने का वादा करती है. फिल्म में आपको डायलॉगबाजी के साथ एक रेट्रो रैप्सोडी देखने को मिलेगी. फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ जारी फिल्म बैडएस रवि कुमार का जबर्दस्त रेट्रो लुक सामने आ चुका है.
इस मोशन पोस्टर में फिल्म के सार को पूरी तरह से साफ कर दिया है कि सिंगर हिमेश रेशमिया अब एक रेट्रो एक्शन म्यूजिकल फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में क्या होगा खास – हिमेश रेशमिया को इस फिल्म के जरिए उनकी बॉलीवुड में वापसी मानी जा रही है. कभी फिरोज खान, राजीव राय और नासिर हुसैन जैसे दिग्गजों के साथ-साथ प्रसिद्ध आरडी बर्मन शैली के संगीत का जादू फिर से दिखाई देगा. फिल्म बैडएस रवि कुमार 80 के दशक की तरह की तस्वीर लेकर सामने आएगा. कब रिलीज होगा ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुए मोशन पोस्टर ने प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त चर्चा बटोरी है, जिसमें ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 जनवरी बताई गई है. Badass Ravi Kumar
कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित, बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए होगी. प्रशंसकों की राय ‘बैडएस रवि कुम कुमार’ के मोशन पोस्टर की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अब मीम्स ही मीम्स मिलेगी देखना’, एक और यूजर ने लिखा, ‘सुपर एक्साइटेड हूं इसके लिए’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मैंने इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया है.’ हिमेश की फिल्म इससे पहले वह ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से पहले वह ‘तेरा सुरूर’, ‘द एक्सपोज’ और ‘खिलाड़ी 786’ में नजर आ चुके हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में शोहरत पाने के बाद हिमेश ने साल 2007 में एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया था. फिल्म का नाम ‘आपका का सुरूर’ था. इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आए थे, लेकिन उनका अभिनय लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाया.