अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय

HMPV वायरस से बचना है तो ये गलतियां न करें, अब तक देश में मिले 3 केस

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) भारत में दस्तक दे चुका है. कर्नाटक से 2 मामले सामने आने के बाद अब गुजरात में भी एक संक्रमित मिला है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कर्नाटक में HMPV के दो मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, गुजरात में एक नवजात बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी उम्र 2 महीने बताई जा रही है. ऐसे में देश भर में इस नए वायरस को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. अलग-अलग राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि, एमपीवी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ सावधानियां बरतकर आप खुद को इसके संक्रमण की चपेट में आने से बचा सकते हैं.

आप इन तरीकों से HMPV वायरस के जोखिम को कम कर सकते हैं…

1. आपको कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से हाथ धोना चाहिए.

2. आप अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल शुरू कर दें.

3. खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक ढकना ना भूलें.

4. मास्क पहनना शुरू करें और जो लोग बीमार हों उनके संपर्क में ना आएं.

5. हाथ धोए बिना अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा.

6. अगर आप बीमार हों तो खुद को अलग-थलग रखने की कोशिश करें.

7. फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए.

‘चिंता करने की कोई बात नहीं’

इस बीच, कर्नाटक सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया कि एचएमपीवी को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें घबराना चाहिए क्योंकि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. वायरस देश में पहले से ही मौजूद है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह भारत में HMPV वायरस का पहला मामला है, जो सच नहीं है क्योंकि एचएमपीवी वायरस देश में पहले से ही मौजूद है. कुछ प्रतिशत लोग इस वायरस से संक्रमित होते हैं और यह कोई नई बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि आठ महीने के शिशु का कोई यात्रा इतिहास नहीं है और वे स्थानीय निवासी हैं. वे चीन या किसी अन्य देश से नहीं आए हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका इससे कोई संबंध है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button