राष्ट्रीयट्रेंडिंग

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई स्पीड ट्रेनों की बढ़ती मांग को लेकर कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन(Boulet Train) दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दशक में रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने हाल ही में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के ट्रायल का जिक्र करते हुए कहा कि 50 से अधिक मार्गों पर 136 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. उन्होंने कहा, ‘वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी.’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने नए साल में संपर्क के मामले में भी तेज रफ्तार बनाए रखी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कल दिल्ली-एनसीआर में ‘नमो भारत’ ट्रेन का शानदार अनुभव लिया और दिल्ली मेट्रो की अहम परियोजनाओं की शुरुआत की. कल भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ​हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है.’ मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण, यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना, देश के सभी हिस्सों में संपर्क को बढ़ावा देना और रोजगार व उद्योग को समर्थन देना, रेल क्षेत्र में विकास के चार मानकों पर सरकार काम कर रही है.

‘हाई स्पीड ट्रेनों की मांग बढ़ रही’

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग लंबी दूरी तय करने में कम समय बिताना चाहते हैं, जिससे हाई स्पीड ट्रेनों की मांग बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में रेल संपर्क का भी अद्भुत विस्तार हुआ है. 2014 तक देश में सिर्फ 35 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था. आज भारत, रेल लाइनों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब है. हमने रेलवे की पहुंच को भी लगातार विस्तार दिया है. बीते 10 वर्षों में 30 हजार किमी से ज्यादा नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं.’ उन्होंने कहा कि हमने देखा है, पिछला एक दशक भारतीय रेलवे के ऐतिहासिक बदलावों का रहा है. रेलवे में ऐसा बदलाव आया है जो दिख रहा है. इससे देश की छवि बदली है और देशवासियों का मनोबल भी बढ़ा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button