केंद्र ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण (डीपीडीपी) नियमों में और सुधार किया जा सकता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि नियमों के लागू होने के बाद चीजें स्पष्ट होती हैं, इस आधार पर उसमें सुधार संभव है.
केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि तकनीक की शक्ति से बच्चों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नियमों और कानून को सख्त किया जाएगा. इसके लिए नियमों में नियमित सुधार होंगे. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने तीन जनवरी को डीपीडीपी मसौदे को जारी किया था. इसमें 18 फरवरी तक आम लोग अपने सुझाव दे सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि क्षेत्रों के अनुसार नियमों की घोषणा होगी. इसके लिए सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के लोगों की राय भी ली जाएगी.
सरकारी कैलेंडर का अनावरण किया केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को 2025 के लिए सरकारी कैलेंडर का अनावरण किया. इसमें साल भर की महत्वपूर्ण तिथियां, कार्यक्रम हैं, जिससे नागरिकों को देश के राजनीतिक और प्रशासनिक एजेंडे के बारे में व्यापक जानकारी मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में जो बड़ा बदलाव आया है वह इस कैलेंडर में दिखाई पड़ता है. प्रौद्योगिकी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विरासत, खिलाड़ियों, गरीब कल्याण, महिलाओं और गरीबों के लिए किए गए काम शामिल हैं.
रेल मंत्री ने पार्किंग शुल्क घटाकर दी राहत
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कुली और ऑटो-कैब चालको से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. दिल्ली मंडल कुली युनियन की तरफ से छह मांग और दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की ओर से 5 मांगों वाला एक ज्ञापन केन्द्रीय रेलवे मंत्री को सौंपा गया. ऑटो चालको द्वारा काली-पीली टैक्सी और ऑटो रिक्शा की पार्किंग के चार्ज को कम करने का मंत्री ने तुरंत आदेश भी दिया. चालकों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर काली पीली टैक्सी के लिए 1180 रुपये और ऑटो रिक्शा के लिए 708 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता है.