मकर संक्रांति पर ये 3 उपाय दिलाएंगे लाभ
मकर संक्रांति का पर्व हर साल उस दिन मनाया जाता है, जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस पर्व को खिचड़ी और उत्तरायणी के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति का स्नान और दान का बहुत महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति स्नान करता है और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करता है, उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनायी जाएगी. सूर्य देव 09:03 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति में स्नान और दान का फल पुण्यकाल में ही मिलता है, इसलिए आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर इस साल सुबह 09:03 से शाम 05:46 बजे तक पुण्यकाल रहेगा. पुण्यकाल के दौरान सुबह 09:03 बजे से लेकर 10:48 बजे तक स्नान और दान करना शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति पर ये उपाय करने से आपको लाभ होगा, आइए जानें
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मकर संक्रांति पर पॉजिटिविटी आए तो आपको हल्दी का उपाय करना होगा. हल्दी के उपाय के लिए आपको घर का पूजा घर अच्छे से साफ करके अपने घर के दरवाजे पर हल्दी की गांठ बांधनी होगी. इस गांठ पर थोड़ा सा कलावा लपेट दें, ये उपाय करने से आपके घर से नगेटिव एनर्जी जाएगी और पॉजिटिव एनर्जी का आएगी, इसके साथ ही आपको हर दिशा में उन्नति मिलेगी.
मां लक्ष्मी की प्राप्ति और धन लाभ के लिए इस दिन कौड़ियां लानी चाहिए. कौड़ियों को पहले कच्चे दूध से स्नान कराएं और मां लक्ष्मी के सामने हल्दी लगाकर रख दें. फिर मां लक्ष्मी के सामने दो दीपक जलाएं, पहला दीपक मां लक्ष्मी के सामने तिल के तेल का जलाएं और दूसरा दीपक मां लक्ष्मी के सामने घी के तेल का जलाएं. तिल के तेल के दीपक को मां लक्ष्मी के आगमन के लिए मुख्य द्वार पर रख दें. इसके अलावा कौड़ियों को भी अपनी तिजौरी में रख लें.